UP के Saharanpur में किसान ने की 3.50 लाख रुपए किलो के आम की खेती

IANS INDIA 2024-07-09

Views 35

यूपी के सहारनपुर के बलियाखेड़ी में किसान संदीप चौधरी 'मियाजाकी' आम की खेती से चर्चाओं में हैं। इस एक किलो आम की कीमत 2.70 लाख से 3.50 लाख रुपए है। इसकी नस्ल जापान के मियाजाकी यूनिवर्सिटी में विकसित हुई। इसका जापानी नाम है 'ताइयो नो टमैगो' जिसका मतलब है 'सूर्य का अंडा'। संदीप चौधरी ने 'मियाजाकी' के दो पेड़ लगा रखे हैं। इन पर सिर्फ तीन आम लगे हैं। जिन्हें वो बेचना नहीं, बल्कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सीएम को खिलाना चाहते हैं। यह खाने में बेहद मीठा होता है। एंटीऑक्सीडेंट, बीटा-कैरोटिन और फोलिक एसिड से भरपूर है। इसे खाने से कैंसर की बीमारी में काफी राहत मिलती है। किसान संदीप चौधरी ने 9 महीने पहले आम का पेड़ कोलकाता से ऑर्डर कर मंगाया था। एक पेड़ की कीमत 7500 रुपए है। उन्होंने दो पेड़ अपने ऑर्गेनिक बगीचे में लगाए। पेड़ की ऊंचाई केवल ढाई से तीन फीट होती है। अप्रैल में इस पेड़ पर आम का बौर आने लगा। एक आम का वजन 300 से 350 ग्राम तक होता है। अगस्त में ये आम पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। आम का वीडियो संदीप ने सोशल मीडिया पर डाला। इसके बाद वो चर्चा में आए। इस आम को आम इंसान नहीं खरीद सकता। इसे खरीदने के लिए करोड़पति और अरबपति ही आगे आ रहे हैं। संदीप कहते हैं कि उनके पास आम खरीदने के लिए फोन कॉल भी आ रही हैं। सूरत के एक कपड़ा व्यापारी प्रवीण गुप्ता लगातार फोन कर इस आम को खरीदने की इच्छा जता रहे हैं। आम को खुद ही तोड़ने की बात भी कह रहे हैं। लेकिन संदीप इस कीमती आम को बेचना नहीं चाहते हैं। वो पेड़ के पहले फल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को खिलाना चाहते हैं। संदीप चौधरी ने इन पेड़ों की निगरानी के लिए पीटीजेड सीसीटीवी लगाया हुआ है। यह 360 डिग्री पर घूमता है। अगर कोई बगीचे में आता है, तो कैमरा आवाज करने लगता है। इसका अलर्ट संदीप के मोबाइल पर चला जाता है। ये कैमरा सेंसर युक्त है, जो सोलर एनर्जी से चलता है। खेत में आने वाले व्यक्ति का फोटो ऑटोमैटिक सेव कर लेता है।

#Miyazakimango #worldcostliestmango #upnews #Saharanpur #surat #miyazakimangovideo #miyazakimangofarming #Japanesemango

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS