आप को दिल्ली में बड़ा झटका, मौजूदा विधायक, पार्षद और पूर्व विधायक,ने थामा बीजेपी का दामन

ETVBHARAT 2024-07-10

Views 6

AAP current MLA, councillor and former MLA joined BJP : दिल्ली में आप पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. एक तरफ आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल को कोर्ट की तरफ से झटके पर झटके लग रहे हैं .वहीं आप पार्टी के नेताओं में पार्टी छोड़ने की होड़ लगी है. इसी कड़ी में करतार सिंह तंवर आम आदमी पार्टी से छतरपुर से मौजूदा विधायक और सैदुल्लाजाब वार्ड से पार्षद उम्मेद सिंह फोगाट ने भी आप छोड़कर बीजेपी का दामन लिया है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS