यूपी के उन्नाव में टैंकर और बस के बीच टक्कर से हुए भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में बिहार के कई यात्रियों की जान गई। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू नेता और पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन ने कहा कि उस बस में बिहार के ही यात्री थे। मेरा जो संसदीय क्षेत्र है जहां से दो बार मैं एमपी रहा वहां से भी लोग घायल हुए और मौत भी हुईं। लेकिन जिस तरह त्वरित कार्रवाई उत्तर प्रदेश शासन और उन्नाव जिला प्रशासन ने की उसके लिए मैं उनको साधुवाद देता हूं। बहुत ही मानवीय दृष्टि लेते हुए संवेदनशील तरीके से एसी एंबुलेंस से भेजा गया और जिन्होंने प्राइवेट एम्बुलेंस ली थी उन्हें पैसा भेजा गया। दो लाख उत्तर प्रदेश शासन ने दिए वो काबिल ए तारीफ है। मैं उनसे मिलकर आभार प्रकट करूंगा। इसके अलावा लालू प्रसाद यादव को लेकर उन्होंने कहा कि लालू जी मसखरे के रूप में जाने जाते हैं, अब पता चला वो ज्योतिष भी हो गए इससे पहले उनके युवराज ने कहा खेला होबे, उन्हीं के साथ खेला हो गया आने वाले दिनों में उन्हीं के दल में टूट होगी।
#Anandmohan #jdu #unnaoaccident #upgovernment #laluPrasadYadav #mpanandmohan