ससुराल वालों से तंग आकर 23 वर्षीय महिला ने की.....
अंधेरी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहित महिला गुलअफशा (23) ने अपने पति नसरुद्दीन इदरीसी शेख और अपने ससुराल वालों की प्रताड़ना के कारण खुद को आग लगा ली।*
*80% जलने के बाद, उसने सात दिन बाद कस्तूरबा अस्पताल में दम तोड़ दिया।*
*गुलअफ्शा के परिवार ने उसके ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उन पर उसे जलाने का आरोप लगाया है, जिससे आज कस्तूरबा अस्पताल में उसकी मौत हो गई।*
*गुलअफशा परिवार ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और मुंबई पुलिस कमिश्नर से अंधेरी पुलिस स्टेशन को मामले की ठीक से जांच करने का निर्देश देने की अपील की।*