देशभर में पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मूसलाधार बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर हैं तो वहीं शिव की नगरी वाराणसी में भी गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। दशाश्वमेघ घाट पर गंगा का जलस्तर एक से दो सीढ़ी बढ़कर पहुंच गया है। जलस्तर बढ़ने की वजह से गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। घाट किनारे रहने वाले नाविक श्रद्धालुओं पर पैनी नजर बनाए हुए हैं तो वहीं जल पुलिस और एनडीआरएफ भी मुस्तैद दिख रही हैं। श्रद्धालुओं को गहरे पानी में स्नान करने से रोका जा रहा है।
#varanasi #dashashwamedhaghat #gangariver #gangasnaan #varanasinews #gangariverlevel