25 जून 1975 को तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार द्वारा पूरे देश में आपातकाल लगाया गया था। केंद्र की मोदी सरकार ने फैसला लिया है कि 25 जून को आधिकारिक तौर पर ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि आप लोगों ने तो खुद ही संविधान को तहस नहस करके रख दिया। उसके मर्म को आहत कर दिया, चुने हुए प्रतिनिधियों को जेल में रखा है। आपने तो ईडी, आईटी, सीबीआई के माध्यम से संविधान के पन्नों को तार तार कर दिया। मैं तो आपसे आग्रह करूंगा शहीद दिवस 30 जनवरी को महात्मा गांधी की हत्या हुई थी उसको कहिए गांधी हत्या दिवस और जिस व्यक्ति ने किया था उसके वैचारिक रुझान को सामने लाइए।
#Manojjha #rjd #rjdmp #bjp #modigovernment #samvidhanhatyadiwas #emergency