Mehbooba Mufti News: महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'मुझे मजार ए शुहादा में जाने से रोका जा रहा है. जबकि शुहादा सत्तावाद, उत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ कश्मीर के प्रतिरोध का एक प्रतीक है. मेरे घर के दरवाजे को एक बार फिर बंद कर दिया गया है. हमारे शहीदों का बलिदान इस बात का प्रमाण है कि कश्मीरियों की भावना को कुचला नहीं जा सकता.