केंद्र की मोदी सरकार ने 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ मनाने का ऐलान किया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बाद इमरजेंसी के बाद बार इंदिरा जी प्रधान प्रधानमंत्री भी बनी थीं। उसके बाद कई बार कांग्रेस की सरकार बनीं सभी लोगों ने माफ कर दिया लोग भूल गए। आज बिहार की जो स्थिति है आज आप पूरे देश में जीडीपी में सबसे नीचे हैं, बिहार का जो इंडेक्स है वो सबसे नीचे है आप विशेष पैकेज की बात कीजिए, लोगों के रोजगार की बात कीजिए, आरक्षण की बात कीजिए। महंगाई की बात कीजिए आप सिर्फ बातों को डाइवर्ट करने के लिए नफरत की बातें बोलते हैं।
#bjp #modigovernment #samvidhanhatyadiwas #emergency