Ayodhya News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत पूरी कैबिनेट ने शनिवार को अयोध्या धाम में पवित्र राम जन्मभूमि में श्री रामलला के दर्शन किये। इस दौरान पूरे मंदिर परिसर में छत्तीसगढ़ के भांचा राम, जय श्री राम, जय श्री राम का नारा गूंज उठा। मुख्यमंत्री साय ने इस मौके पर भाँचा राम के ननिहाल का उपहार भी प्रभु के चरणों में अर्पित किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ से शबरी माता की भूमि शिवरीनारायण से बेर तथा पवित्र जल, विष्णु भोग का चावल, अनारसा, करी लड्डू तथा कोसे के वस्त्र प्रभु को अर्पित किए।
~HT.95~