मुंबई क्राइम ब्रांच प्रॉपर्टी सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। डीसीपी, क्राइम ब्रांच, मुंबई दत्ता नलावड़े नें बताया कि एक आरोपी लोगों को इन्वेस्टमेंट पर 84% रिटर्न हायर रिटर्न देने के नाम पर लोगों के साथ फ्रॉड कर रहा था। पीड़िता ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की थी। मुंबई पुलिस पिछले कुछ दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी। आरोपी को मध्य प्रदेश के छतरपुर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के घर से 1900 ग्राम गोल्ड और 25 लाख रुपए बरामद किए गए है। जिसकी कीमत एक करोड़ 67 लाख है। प्राथमिक जांच में आरोपी से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने 400 से 500 लोगों के साथ में फ्रॉड किया है। इस प्रकार से पूरी चीटिंग की कीमत लगभग एक करोड़ 70 लाख रुपए तक जा रही है। इस पूरे मामले के जांच मुंबई प्रॉपर्टी सेल कर रही है।
#Mumbai #CrimeBranch #Gold #Cash #ShareMarket #Investment #MadhyaPradesh