उत्तराखंड में केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज और केदार घाटी की जनता ने दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण का पुरजोर विरोध किया है और इसको लेकर धामी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली में केदारनाथ मंदिर का निर्माण करवा रहे हैं और चारधाम की यात्रा में गढ़वाल कुमाउं की राजनीति कर रहे हैं, जो सरासर गलत है। तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने कहा कि एक तरफ केदार घाटी में केदारनाथ विधायक शेलारानी रावत का निधन हुआ। वहीं राज्य के पांच जवानों के शहीद होने की घटना के बावजूद भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा यह कार्य किया गया, यही नहीं केदारनाथ की विधायक शेलारानी रावत का अंतिम संस्कार होने से पहले ही दिल्ली जाकर केदारनाथ मंदिर का शिलान्यास सीएम धामी ने किया वो किसी भी सूरत में सही नहीं है। इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।
#Delhi #kedarnathmandir #kedarvalley #uttarakhandnews #kedarnathdham #kedarnathmla #cmpushkarsinghdhami