वसई पूर्व स्थित अग्रवाल उद्योग नगर में 13 जुलाई को रात करीब एक बजे करंट लगने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई. आशंका है कि यह अज्ञात व्यक्ति चोरी के इरादे से आया था. सीसीटीवी में कैद हुआ है कि यह अज्ञात व्यक्ति आया और महावितरण के बॉक्स के साथ छेड़छाड़ की. इसी छेड़छाड़ के दौरान अचानक बिजली का झटका लगा और इस शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि अभी इस शख्स की पहचान नहीं हो पाई है.
#electric shock #mandieddue to electric shock #suratman died due to electric shock #surat man die due to electric shock cctv footage