केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि “कांग्रेस ने जिस तरीके से झूठ बोलने का काम किया, कांग्रेस पार्टी जिसने ने संविधान की हत्या की 1975 में आपातकाल लगाकर संविधान को कुचलना का काम किया संवैधानिक संस्थाओं को दबाने का काम किया जिस पार्टी ने संवैधानिक संस्थाओं का चीर हरण किया वह कांग्रेस पार्टी और उसके नेता अब संविधान की पुस्तक हाथ में लेकर संविधान बचाओ का नारा देते हैं.”
#gajendra singh shekhawat #union minister gajendra singh shekhawat #gajendra singh shekhawat news #gajendra singh shekhawat speech #gajendra shekhawat #gajendra singh shekhawat bjp #gajendra singh shekhawat jodhpur