मेड़ता सिटी. मेड़ता में बनाने के लिए दिए हुए जेवरात तैयार होने के बाद मोटरसाइकिल पर लेने रोल से मेड़ता आए एक सर्राफा व्यवसायी के साथ वापस जाते वक्त लूट की वारदात हो गई। मेड़ता शहर से 3-4 किमी बाहर कोसानाडा के पास पीछे से आई एक लग्जरी कार में सवार तीन बदमाशों ने कनपटी पर पिस्टल तान व्यवसायी से आभूषण लूट लिए।