Former American President Donald Trump पर गोली चलने को लेकर Qamar Agha ने दी प्रतिक्रिया

IANS INDIA 2024-07-14

Views 5

अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक चुनावी रैली में जानलेवा हमला किया गया। ट्रंप पर गोली चलाई गई जिसमें वो घायल हो गए, उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। डोनाल्ड ट्रंप पर हुए इस हमले को लेकर भारत में भी तमाम विशेषज्ञों की ओर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। रक्षा विशेषज्ञ कमर आगा ने कहा कि बहुत दुखद खबर है वह भारत के अच्छे मित्र हैं, प्रधानमंत्री से भी अच्छा उनका ताल्लुक है प्रधानमंत्री उनको अपना दोस्त मानते हैं। कई बार ऐसा हुआ है कि अमेरिका में बड़े-बड़े लीडर पर अटैक हुआ है। वहां गन कल्चर बहुत स्ट्रॉन्ग है, यह बहुत चिंता का विषय है। वहां ऐसा सिस्टम है कि कोई भी वेपन खरीद सकता है। वहां युवा गन खरीदकर उसका गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं। यह बहुत खतरनाक स्थिति है आज ट्रम्प पर जिसने अटैक किया उसका मोटिव क्या था यह लड़का कौन है। घटना के बाद अमेरिका में टेंशन बहुत बढ़ गई है।

#DonaldTrump #Shooting #AttackonDonaldTrump #SuspectThomasMatthewCrooks #Trump #PennsylvaniaRally

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS