Gujarat के महिसागर जिले में शिक्षक ने की छात्रा के साथ छेड़खानी

IANS INDIA 2024-07-14

Views 10

गुजरात के महिसागर जिले में एक छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है। पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।मामला महिसागर जिले के वीरपुर तहसील के एक गांव का है। छात्रा का आरोप है कि पीटी टीचर प्रशांत पटेल उस पर अपने साथ संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा था। इस मामले की शिकायत छात्रा ने अपने परिवार वालों से की। इसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल से टीचर की शिकायत की। उसके खिलाफ एक्शन लेने की अपील की। पीटीआई की हरकत को लेकर लोगों में काफी गुस्सा था। परिवार वालों के साथ स्कूल पहुंचे स्थानीय लोगों ने स्कूल में घुसकर टीचर की पिटाई कर दी। मार पीट के दौरान स्कूल की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पीटी टीचर को गिरफ्तार कर लिया। छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

#Gujarat #Mahisagar District #teacher molested student #highschool

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS