- बाइक सवार युवकों ने की मारपीट, सीसीटीवी में कैद घटना
- राजाखेड़ा बाइपास का मामला
धौलपुर. शहर में निहालगंज थाना अंतर्गत राजाखेड़ा बाइपास चौराहे स्थित एक रेस्टोरेंट के पास बाइक सवार युवकों ने एक युवक को रोककर उसके साथ जमकर मारपीट की। मारपीट करने के बाद तीनों आरोपित मौके से भाग निकले। पूरी घटना यहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना को लेकर पीडि़त संदीप पुत्र रविन्द्र सिंह ठाकुर निवासी बरेह मोरी थाना सदर ने मुकदमा दर्ज कराया है। वारदात ९ जुलाई की बताई जा रही है।
थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में संदीप ने बताया कि वह ९ जुलाई की सुबह करीब ११ बजे गांव से सामान लेने धौलपुर आया था। वह जैसे ही राजाखेड़ा बाइपास स्थित एक रेस्टोरेंट के सामने पहुंचा तो दुष्यंत पुत्र लाखन सिंह परमार बरेहमोरी, रिंकू परमार पुत्र डरुआ, बिटू पंडित निवासी पुराना शहर व आकाश पंडित निवासी बाड़ी एक राय होकर आए और उसे रोक लिया। आरोप है कि दुष्यंत व रिंकू ने उसे डंडे से मारपीट की। जमीन में गिरा कर मारा। आरोप है कि उसकी जेब से दुष्यंत ने ११ हजार रुपए निकाल लिए और रिंकू ने छाती पर कट्टा तान दिया। बोले कि ज्यादा नेता बनता है। हमारी शराब बेचने की मुखबिरी करता है। हमारे रेत के ट्रेक्टर निकलते हैं सडक़ पर क्यूं आता है। आज तुझे सबक सिखाते हैं। घटना के समय धर्मेन्द्र व बच्ची परी मौजूद थे जिन्होंने घटना देखी है। उक्त घटना यहा लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसमें बाइक पर एक छोटी बच्ची दिख रही है।