CG Video : दर्द से तड़प रही गर्भवती महिला को कांवड़ में बैठाकर नाला, पहाड़ व जंगल पार कराया और अस्पताल पहुंचाया

Patrika 2024-07-14

Views 107

CG Video : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ ब्लॉक के ग्राम पारेमेर घुटरूपारा में दिल को झकझोर देने वाला दृश्य दिखा। गर्भवती सुष्मिता को लेबर पेन होने पर मेडिकल इमरजेंसी की कॉल कापू थाने को मिली। डायल 112 वाहन लेकर आरक्षक प्रबल किशोर और ईआरवी चालक छोटू दास तुरंत रवाना हुए। गर्भवती महिला का घर नाला व पहाड़ी के दूसरी तरफ होने और वाहन आवागमन के लिए रास्ता नहीं होने से दोनों पैदल ही महिला के घर पहुंचे। दर्द से तड़प रही गर्भवती सुष्मिता को उन्होंने कांवड़ में बैठाया। इसके बाद वे लोग नाला, पहाड़ और जंगल को पारकर 3 किमी दूर खड़े वाहन तक लेकर आए और फिर अस्पताल पहुंचाया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS