पटना से आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मांझी कब क्या बोलेंगे उनका कोई ठिकाना नहीं। कल किस मुंह से बोल रहे थे कि विशेष राज्य का दर्जा मिले। लॉलीपॉप मिल गया। बिहार में विकास नहीं हुआ तो आईना साफ है ना कि विकास नहीं हुआ, तभी तो यह हाल है। संस्थागत भ्रष्टाचार की बहार है। फिर भी वही सरकार है। बिहार में माइंडलेस गवर्नमेंट है बिहार भगवान के भरोसे है। नीति आयोग ने हर क्षेत्र में इन लोगों को आइना दिखाया है। वहीं दूसरी तरफ कहा कि बिहार क्राइम से कराह रहा है।
#Bihar #ShaktiSinghYadav #RJD #BiharPolitics #Crime #FailedGovernment #NitishKumar