हिण्डौनसिटी. अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा के महात्मा गांधी स्कूलों को हिन्दी माध्यम विद्यालयों में तब्दील करने की मांग एक से दूसरे गांव तक पहुंच रही है। सोमवार को गांव करसौली में ग्रामीणोंं और विद्यार्थियों ने हिन्दी मध्यम की पढ़ाई की मांग को लेकर महात्मा गांधी स्कूल पर ताला लगा दिया। साथ ही स्कूल को फिर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेंं बदलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर सीबीईओ कार्यालय से पहुंचे शिक्षा अधिकारियो की समझाइश पर करीब 4 घंटे बाद ग्रामीण स्कूल के मुख्यद्वार से ताला खोलने पर राजी हुए।