नगर निगम ने मेयो लिंक रोड पुराने मंदिर के पास निर्माणाधीन दो दुकानों को सोमवार को सीज किया। निगम को मुख्य मार्ग पर रघुनाथ पुरी द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए दुकानों का निर्माण करने की शिकायत मिली थी। निगम के अधिशाषी अभियंता धर्मेन्द्र आनंद ने मय टीम मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की। इससे पूर्व निगम की ओर से नोटिस जारी कर प्रकरण की सुनवाई भी की गई थी। लेकिन भवन स्वामी संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। निगम ने दुकानों को सीज कर दिया।