ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में सोमवार को ताजिया शरीफ की सवारी निकाली गई। दोपहर 3 बजे ताजिया को मकबरे से दरगाह के निजाम गेट तक लाया गया। यहां से सवारी लंगरखाना होते हुए छतरी गेट पहुंची। इसी तरह मुतव्वली साहब की हवेली से जनाजा शरीफ की सवारी निकाली गई।