मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद बिहार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने दुख जताते हुए कहा कि "हम लोग घटनास्थल पर जा रहे है, मुकेश सहनी अभी मंबई में है, पुलिस अगल बगल के घर के सीसीटीवी देख रही है। बहुत जल्द पता चलेगा किसने हत्या की और क्या यह हत्या चोरी या किसी मतभेद की वजह से हुई है। पुलिस मुस्तैदी से जांच कर रही है।"
#mukeshsahni #madansahni #biharnews