वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को प्री-डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (प्री-डीएलएड-2024) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विवि परिसर में ही परिणाम की घोषणा की। टॉपर्स को फोन कर बधाई दी। परीक्षा में बाड़मेर निवासी छगनलाल प्रजापति ने पहला स्थान प्राप्त किया। उन्हें 600 में से 558 अंक मिले। छगनलाल ने जोधपुर सेंटर से परीक्षा दी थी। दूसरे स्थान पर अलवर के निश्चल शर्मा रहे, जिन्हें 600 में 555 अंक मिले।