ुंदेलखंड की प्रतिभा को बुधवार को मंच मिला। सागर संभाग के मेधावी विद्यार्थी एक मंच पर एकत्रित हुए। मौका था रॉयल पैलेस (किला कोठी) में पत्रिका और ज्ञानवीर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का। इस मौके पर 700 विद्यार्थियों को पत्रिका का प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्यअतिथि सांसद लता वानखेड़े, कार्यक्रम अध्यक्ष विवि के कुलाधिपति आदित्य सिंह राजपूत, विशिष्ट अतिथि पत्रिका के संपादक प्रवेंद्र तोमर एवं प्रो. आरके द्विवेदी ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।