भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद देशभर में प्रशंसक खुशी से झूम उठे। टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में उनके बचपन के कोच दिनेश लाड की मौजूदगी में छात्रों के सामने टी-20 चैंपियन्स को डेडिकेट एक खास विक्ट्री कार का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान रोहित के कोच ने कहा कि आज रोहित ने देश के लिए जो कारनामा किया है उससे हम बहुत खुश हैं। इससे भी बड़ा सेलिब्रेशन हम तब करेंगे जब रोहित स्कूल में आएगा।
#T20cricketworldcup #indiancricketteam #rohitsharma #rohitsharmacoach #t20worldcupvictory #rohitsharmaschool