झालावाड़ जिले के भालता क्षेत्र की छापी नदी पर बने छापी बांध में इस वर्ष बारिश के पानी की आवक बहुत ही कम हुई। जिला मुख्यालय, झालरापाटन,अकलेरा, बकानी, रटलाई समेत करीब 50 गांवों की पेयजल आपूर्ति करने के अलावा नहरी तंत्र से करीब 10 हजार हैक्टेयर जमीन में सिंचाई के लिए उपयोगी छापी डेम में अभी तक केवल 30 प्रतिशत जल संचित है।