शुक्रवार को दुनियाभर में कथित साइबर अटैक के कारण माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने से ग्लोबल आउटेज के कारण बड़े स्तर पर लोगों का कामकाज प्रभावित हुआ। संभावित रूप से साइबर सुरक्षा में सेंधमारी का ये दुनिया का सबसे बड़ा मामला है। इसको लेकर साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे ने कहा कि इसके बाद दुनिया में कई चीजें बदलेंगी। अभी तक हम लोग माइक्रोसॉफ्ट को ब्लाइंडली फॉलो कर लेते हैं लेकिन अब लोग चाहेंगे दूसरा भी हो एक ही कंपनी ना हो, जिससे पूरी दुनिया घुटनों पर आ जाए।
#cyberexpert #pawanduggal #microsoftserver #microsoftoutage #microsoftserveroutage #microsoft