अलवर.जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने शुक्रवार को दिनभर मिनी सचिवालय में जनसुनवाई करने के बाद रात को अलवर उपखंड के ग्राम साहोड़ी में रात्रि चौपाल लगाकर आमजन की परिवेदनाओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को इन शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलक्टर ने पेयजल, विद्युत, स्वास्थ, आंगनबाड़ी सेवाओं, सामाजिक न्याय व अधिकारिता, मनरेगा, शिक्षा, रसद, पशुपालन व अन्य विभागों की सेवाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा, उपखण्ड अधिकारी अलवर जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर, प्रशिक्षु आईएएस सोनू कुमारी सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।