Mumbai में मूसलाधार बारिश से जलजमाव

IANS INDIA 2024-07-20

Views 19

मुंबई में मानसून की भारी बारिश हो रही है. इस वजह से शहर के कुछ हिस्सों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. लोगों ने गांधी मार्केट, दादर, हिंदमाता, परेल, अंधेरी सबवे और सायन जैसे निचले इलाकों में जलभराव की शिकायत की. यहां ट्रैफिक जाम भी देखा गया. वहीं पश्चिमी रेलवे और मध्य रेलवे ने कहा कि लोकल ट्रेन का संचालन सामान्य रूप से हो रहा है. लेकिन कुछ यात्रियों ने दावा किया कि मध्य रेलवे की ट्रेन सेवाएं 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं.

#waterlogging in mumbai #heavy rain in mumbai #heavy rains in mumbai #rain in mumbai #rains in mumbai #mumbai waterlogging #mumbai rains #mumbai rain #waterlogging #heavy rainfall in mumbai #mumbai

Share This Video


Download

  
Report form