झालरापाटन. झालरापाटन के दौरे पर आई पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुक्रवार को बाइक और स्कूटी पर बैठकर गली व मोहल्लों में घूमी और लोगों की समस्याएं सुनी।
राजे दोपहर को वार्ड गिंदोर में कार से पहुंची और लोगों से चर्चा की। यहां से नौलखा किला मार्ग होते हुए बस स्टैंड होकर हरिश्चंद्र कॉलोनी पहुंची। यहां से वे पूर्व पार्षद महेश शर्मा के साथ स्कूटी पर बैठकर गली-मोहल्लों में घूमी और विभिन्न मुद्दों और समस्याओं पर लोगों से चर्चा की। हरिश्चंद कॉलोनी में वरिष्ठ कार्यकर्ता कमलेश गुप्ता के घर के सामने हो रही गंदगी को देखकर नाराजगी जताते हुए मौहल्ले वासियों को घर के आगे गंदगी नहीं डालने के लिए जागरूक करने को कहा।