बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला है। इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता पटना सहित पूरे राज्य में आक्रोश मार्च कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में राजद, कांग्रेस, लेफ्ट और वीआईपी के कार्यकर्ता शामिल हैं। पटना की सड़कों पर कार्यकर्ता जमकर बवाल कर रहे हैं। वहीं पुलिस कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश कर रही है।
#india alliance #india alliance virodh march #india alliance virodh march in bihar #india alliance news #india today #nda vs india alliance #india alliance seat sharing #nitish kumar on india alliance #india alliance live news