नाकाबंदी के दौरान पुलिस पर फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार

Patrika 2024-07-20

Views 18

प्रतापगढ़. एक वर्ष पूर्व देवगढ़ थाने के सामने की गई नाकाबंदी के दौरान पुलिस पर फायरिंग के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 30 सितंबर 2023 को पुलिस थाना देवगढ द्वारा धरियावद रोड पर थाने के सामने बेरिकेट लगाकर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान प्रतापगढ़ की तरफ से एक बिना नम्बर की कार आई। जिसको पुलिस जाब्ता द्वारा रुकवाया गया तो चालक ने पुलिस जाब्ता पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक पुलिस जवान के गर्दन पर गोली लगने से गंभीर घायल हो गया। इस दौरान कार चालक एवं उसका साथी कार से नाकाबंदी बेरिकेटस के टक्कर मारकर नाकाबंदी तोडकर धरियावद की तरफ भाग गए। इसके बाद धरियावद रोड पर सभी जगह पुलिस की नाकाबंदी तोडते हुए निकल गए। इस संबंध में थाना देवगढ़ पर प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने कार चालक सुनील उर्फ चूनाराम पुत्र उदाराम जाट निवासी मुंडों की वाणी पुलिस थाना नागणा जिला बाडमेर को नामजद किया गया। उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था। पुलिस ने आरोपी सुनील जाट को पुलिस की साइक्लोनर सैल, टोरमैडो व स्ट्रांग टीम ने अवैध हथियार 4 पिस्टल, 5 मैग्जीन एवं 2 दर्जन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। प्रतापगढ़ पुलिस ने आरोपी सुनील जाट को उप कारागृह बालोतरा से गिरफ्तार किया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS