Kanwar Yatra मार्ग में Nameplate के आदेश पर Congress नेता Kapil Sibal ने साधा निशाना

IANS INDIA 2024-07-20

Views 48

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह जो कांवड़ियों की यात्रा पर आदेश दिया गया है यह हमें विकसित भारत की तरफ नहीं ले जाता है। इससे लोगों को नुकसान होगा, विवाद होगा। देश में जो उच्चतर लोग है वह इस बारे में क्यों नहीं सोचते है? क्योंकि देश में चुनाव होने वालें है किसी को फायदा होगा किसी को नुकसान। खास तौर पर उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री इस आदेश को वापस लें। पहले भी कांवड़ यात्रा होती रही है। किसको कहां खाना खाना है सब जानते है। यह सरकार तो इसलिए बची हुई है रिजर्व बैंक के द्वारा इनको करोड़ों रुपए दिए गए हैं। आज के दिन सबसे ज्यादा बच्चों और महिलाओं को पढ़ाने की जरूरत है।

#KapilSibbal #Congress #KanwarYatra #Saavan #UPPolice #BJP #CommunalPolitics

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS