बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर से अवरुद्ध हो गया है । पागलनाला, गुलाब कोटी, और साथ में सेलंग गांव के पास मलबा आने के कारण यात्रा मार्ग बंद हो गया है। मार्ग बंद होने की वजह से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है। वहीं दूसरी ओर थराली ब्लाक की प्रणमति नदी अपने उफान पर है। जिसकी वजह से चार धाम पर निकले तीर्थयात्रियों का काफी परेशानी हो रही है । देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से तीन जगह बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद पड़े हैं। संबंधित विभाग की मशीन तीनों जगह पर सड़क मार्ग को खोलने में लगी हुई है।
#BadrinathNationalHighway #BadrinathNational #Highwayclosed #Rudraprayag #WeatherForecast #Rudraprayag #Kedarnathwalkway #landslide