STUDENT STABBED HIS CLASSMATE in classroom :दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में उस समय सनसनी मच गई जब एक 11वीं के छात्र ने दे अपनी ही कक्षा के एक छात्र को चाकू मार दिय जिसके बाद आनन फानन में घायत्र छात्र को भर्ती करा दिया है वहीं आरोपी छात्र को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.