प्रतापगढ़. जलोदा जागीर पुलिस ने युवक के साथ मारपीट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मालीखेड़ा निवासी राधेश्याम पुत्र बाबुलाल मीणा ने 16 जून को थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि वह 15 जून रात 7 बजे कुएं से दूध लेकर गांव में जा रहा था। इस दौरान कुलदीपसिंह पुत्र मोतीसिंह राजपूत, गोरीलाल पुत्र बद्रीलाल मीणा, कमलेश पुत्र कारूलाल मीणा निवासी मालीखेडा ने उसके साथ मारपीट की। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान किया। इस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
अवैध पिस्टल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार रठांजना पुलिस की कार्रवाई
प्रतापगढ़. रठांजना पुलिस ने बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर पिस्टल के साथ जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उक्त पिस्टल के बारे में पुलिस की ओर से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पुलिस की ओर से शुक्रवार रात को थाने के सामने नीमच-प्रतापगढ़ रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान प्रतापगढ़ की तरफ से एक मोटर साइकिल पर दो युवक आए। जो पुलिस नाकाबंदी को देखकर मोटर साइकिल को वापसी घुमाने लगे। जिस परपनुलिस ने रोककर तलाशी ली। चालक कैलाश पुत्र प्रभुलाल मीणा व अनिल पुत्र राया मीणा निवासी हाण्डा फला थाना धमोतर के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल जब्त की गई। घटना में प्रयुक्त वाहन बिना नम्बर मोटर साइकिल को जब्त की। मामले में अनुसंधान जारी है।