श्रावण मास के प्रथम सोमवार को बाबा केदारनाथ के दर्शन को भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला सुबह से ही भक्त बाबा के दर्शनों के लिए लाइन में लगे हैं तथा बाबा केदारनाथ के जयकारों से केदारपुरी गुंजायमान हो रही है। इस अवसर पर बाबा के भक्त अपने केदारनाथ यात्रा के अनुभव भी साझा कर रहे हैं तथा सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की सराहना की गई है।