Sanatan Saat Manzil shiv temple on sawan monday : सावन के पहले दिन और पहले सोमवार को लेकर शिवभक्तों की आस्था आज देखने लायक है.दिल्ली के तिलक नगर में स्थित श्री सनातन सात मंज़िला मंदिर में भी भगवान शिव के भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. लोग यहां भव्य पारद शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए यहां लगातार पहुंच रहे है.