मंगलवार को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट पेश किया। निर्मला सीतारमण लगातार 7वीं बार बजट पेश करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री हैं। इस पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि ये बजट देश के युवाओं और देश के किसानों पर केंद्रित है। छात्रों को पहली बार एजुकेशन लोन 10 से 20 लाख कर दिया है। मोदी जी ने जो वादा किया है उसे पूरा किया। मुद्रा लोन अब 20 लाख का हो गया है। बजट में मिले उपहारों पर राहुल गांधी को विचार करना चाहिए।
#Budget2024 #NirmalaSitharaman #AmritKal #StockMarket #BudgetSession #UnionBudget #Manoj Tiwari #SEBI #Tax #GST