VIDEO: श्री अग्रवाल नवयुवक संघ ने तीन सौ मेधावियों विद्यार्थियों को दिया छात्रवृत्ति

Patrika 2024-07-23

Views 45

चेन्नई. श्री अग्रवाल नवयुवक ट्रस्ट के सहयोग से श्री अग्रवाल नवयुवक संघ ने रविवार को वेपेरी स्थित अग्रवाल विद्यालय में आयोजित छात्रवृत्ति कार्यक्रम में करीब 300 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित किया। इस संघ ने गरीब एवं होनहार बच्चों को स्कॉलरशिप देकर उनकी पढ़ाई का मार्ग प्रशस्त किया है। संघ के अधिकारियों ने बताया कि महानगर एवं गुम्मिडिपूंडी की स्कूलों के बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अतिरिक्त सचिव डा. जे. राधाकृष्णण थे। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को जीवन में सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। कोई भी छात्र कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के संकल्प के साथ शीर्ष पर पहुंच सकता है। उन्होंने अग्रवाल समुदाय की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सब को इस समुदाय से सेवा भाव की प्रेरणा लेनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि गोविन्द अग्रवाल थे। उन्होंने छात्रों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। अग्रवाल नवयुवक संघ के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कहा कि यह छात्रवृत्ति आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को उनके सपनों को पूरा करने में मदद करेगा। विकास गोयल ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया। आशीष गोयल ने मंच का संचालन किया और नीरज मरोडि़ए ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अग्रवाल नवयुवक संघ के उपाध्यक्ष अमित कुमार अग्रवाल, वरुण अग्रवाल, कुणाल तोडी सहित अग्रवाल नवयुवक ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रवण तोड़ी एवं प्रबंध न्यासी मोहित अग्रवाल भी मौजूद थे। श्री अग्रवाल समाज, श्री अग्रवाल सभा, फ्रेंड्स, जूनियर अग्रवाल महिला मंडल, श्री अग्रवाल यूथ एसोसिएशन, अग्र ट्रेड एवं श्री अग्रवाल महिला समिति के गणमान्य कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS