Budget 2024 पर बोले PM Narendra Modi, ‘गरीबी खत्म कर देश बनेगा तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था’

IANS INDIA 2024-07-23

Views 7

केंद्र सरकार के बजट 3.0 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री मे इस बजट की तारीफ करते हुए इसे देश की गरीबी खत्म करने वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घर बनाना तय हुआ है। जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान 5 करोड़ आदिवासी परिवारों को मुलभूत सुविधाओं से जोड़ने जा रहा है। इसके अलावा 25 हजार नए ग्रामिण क्षेत्रों को ऑल वेदर रोड से जोड़ने का काम करेगी जिसका लाभ दुर दराज गावों में रह रहे लोगों को मिलेगा। आज का बजट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में मदद करेगा।
#Unionbudget2024 #parliamentbudgetsession #financeminister #Nirmalasitharaman #modigovernment3.0 #loksabha #Budget #SansadTV #Youth #MiddleClass #Poor #Mobile #Automobile #Phone #Chhattisgarh #womenReaction #BudgetReaction #Narendra modi #PMModi


Share This Video


Download

  
Report form