CENTRAL BUDGET 2024: केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को देश का बजट पेश किया गया. बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने जो रोजगार और युवाओं की शिक्षा को लेकर घोषणा की है उससे शिक्षक और युवा काफी उत्साहित हैं. कहा सरकार का ये बजट शिक्षा और रोजगार के लिए काफी कारगर साबित होने वाला है. आइए जानते हैं बजट को लेकर शिक्षक और युवाओं की क्या है प्रतिक्रिया.