मंगलवार को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट पेश किया। निर्मला सीतारमण लगातार 7वीं बार बजट पेश करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री हैं। बजट भाषण के बाद तमाम वर्गों, राजनेताओं, वित्तीय संस्थानों, अलग अलग सेक्टर्स से जुड़े लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया ने कर्नाटक के दृष्टिकोण से यह पूरी तरह से निराशाजनक बजट है। निर्मला सीतारमण कर्नाटक से राज्यसभा सांसद हैं, लेकिन उन्होंने कर्नाटक को कुछ नहीं दिया। हमारी कोई भी सुधारात्मक मांग स्वीकार नहीं की गई है। केवल दो राज्य बिहार और आंध्र प्रदेश लाभान्वित हुए हैं। भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं, लेकिन केवल 2 राज्यों को लाभ हुआ है। यह एक निराशाजनक बजट है।
#Unionbudget2024 #parliamentbudgetsession #financeminister #Nirmalasitharaman #modigovernment3.0 #siddharamaiah #karnatakacm