रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के 112वें एपिसोड को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट परी यानी पब्लिक आर्ट ऑफ इंडिया और मानस अभियान का जिक्र किया जिस पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, मुझे लगता है की यह बहुत अच्छी पहल है युवक युवति इस गलत ड्रग्स से प्रभावित होकर अपना पूरा जीवन नष्ट कर देते हैं. ड्रग्स के खिलाफ मोदी सरकार की लड़ाई और प्रबल होने वाली है. उन्होंने कहा भारत मंडपम की बात की गई, उसमें आर्ट को प्रमोट किया गया. उन्होंने कहा, आगे चलकर हम उत्तर मुंबई में देश के कौने कौने से आर्ट को लाकर उत्तर मुंबई को सुंदर बनाएंगे. इसकी पहले भी की गई है कांदिवली में में फ्लाईओवर के नीचे बहुत सुंदर आर्ट को बनाया गया है, इसी को हम और प्रभावित रूप से उत्तर मुंबई में बढ़ाएंगे.
#PMModi #MannKiBaat #112thEpisodeofMannKiBaat #Drugs #PiyushGoyal