दक्षिण-पश्चिम रेलवे के मैसूरु मंडल में यदकुमरी और कडगरवल्ली सेक्शन के बीच हुए भूस्खलन के कारण दूसरे दिन भी कार्य जारी रहा। इस खंड पर दूसरे दिन भी रेल सेवाएं ठप रहीं। रेलवे ने इस खंड पर 4 जुलाई तक 14 ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में रद्द करने का निर्णय किया है।