पेरिस ओलंपिक में भारत का खाता खुल गया है। मेडल टैली में शूटर मनु भाकर ने ब्रॉन्ज के रूप में देश के लिए पहला मेडल जीता। मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीतकर ये कारनामा किया। देशभर से मनु भाकर के लिए बधाई संदेश भेजे जा रहे हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, निशानेबाजी की स्पर्धा में पहला ब्रोंज मेडल मिलने पर बहुत बहुत बधाई। भारत की प्रतिभा का निखारना अंतरराष्ट्रीय पटल पर एक शुभ संकेत है। ये हम भारतीयों के लिए नारी शक्ति की विजय के तौर पर देखा जायेगा। मेरी अपनी ओर से बधाई।
#ParisOlympics2024 #parisolympics #manubhaker #bronzemedal #haryana