पेरिस ओलंपिक 2024 में सोमवार को भारत शूटिंग में एक और मेडल से उस वक्त चूक गया जब 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में शूटर अर्जुन बबूता चौथे स्थान पर रह गए। गेम में पिछड़ने के बाद आईएएनएस से बात करते हुए अर्जुन ने कहा कि ये मेरे लिए दिल तोड़ने वाला पल था लेकिन खेल में ऐसा होता है, आज मेरा दिन नहीं था। जिस हिसाब से मैंने तैयारी की थी और जैसी मैंने शुरूआत की उसको लेकर मैं काफी संतुष्ट हूं। एक शॉट काफी डिसाइडिंग था जो काफी चीजें बदल सकता था लेकिन बाकी चीजों को लेकर मैं गौरवान्वित हूं।
#ParisOlympics2024 #arjunbabuta #shooting #airrifleshooting #arjunbabutashooting