झारखंड में एक बड़े रेल हादसे में हावड़ा-मुंबई मेल की टक्कर एक मालगाड़ी से हो गई, जिससे ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इस दुखद घटना पर झारखंड विधानसभा में सभी दलों ने एकजुट होकर शोक व्यक्त किया। विधायकों ने पीड़ितों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की और घायलों के इलाज के लिए तुरंत सहायता उपलब्ध कराने की अपील की है। विधानसभा में सभी दलों ने इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया। रेल सुरक्षा और प्रबंधन में सुधार के लिए प्रभावी नीतियों और उपायों को लागू करने की बात कही गई है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
#HowrahMumbaiExpressAccident #JharkhandRailAccident #RailAccident #Jharkhand #TrainDerailed #JharkhandNews #TrainAccident #हावड़ा_मुंबई_एक्सप्रेस_हादसा #झारखंड_रेल_हादसा #झारखंड #ट्रेन