Meerut: Baghpat Flyover पर Kanwar हाईटेंशन तार से टकराई, सात कांवड़िए झुलसे

IANS INDIA 2024-07-30

Views 9

मेरठ: कांवड़ यात्रा में बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां 24 फीट ऊंची कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों की कांवड़ हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। कांवड़ में करंट आने से दिल्ली निवासी सात शिवभक्त बुरी तरह झुलस गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है। बताया गया कि दिल्ली निवासी शिवभक्त हरिद्वार से कांवड़ लेकर दिल्ली की ओर जा रहे थे। जानकारी के अनुसार दिल्ली के शालीमार बाग हैदरपुर से 14 कांवड़िए हरिद्वार से 24 फीट ऊंची कांवड़ लेकर आ रहे थे। बागपत फ्लाईओवर पर कांवड़ ऊपर हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। तेज धमाका हुआ और कांवड़ में आग लग गई। सात कांवड़िया झुलस गए।पुलिस और लोगों ने कांवड़ में आग बुझाई। झुलसे कांवड़ियों को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया। कांवड़ हाईटेंशन लाइन से टकराने की सूचना मिलने के बाद डीएम एसएसपी और कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा।

#Meerut #Kanwar #KanwarYatra #MeerutNews #Shrawan

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS